
अज्ञात चोरों ने दो मकानो में चोरी की वारदात को दिया अंजाम





अज्ञात चोरों ने दो मकानो में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। चोरों ने दो मकानों में सेंधमारी करते हुए नकदी व जेवरात पार कर लिये। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की है। इस संबंध में लक्ष्मण पडिहार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि सात सितंबर को अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा और नकदी व जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, चोरी की दूसरी वारदात जसरासर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां चोरों ने मकान के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में उत्तमामदेसर निवासी डुंगरराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चोरी की यह वारदात सात सितंबर की रात को हुई। परिवादी ने बताया कि चोरों ने मकान के ताले तोडक़र घर का सामान, नकदी व गहने चोरी कर ले गए।

