
अज्ञात चोरों ने तोलियासर भेरूजी मंदिर में की चोरी





अज्ञात चोरों ने तोलियासर भेरूजी मंदिर में की चोरी
खुलासा न्यूज़ | तोलियासर गांव के विश्व रक्षक बाबा भैरूं नाथ धाम में चोरी की वारदात हुई है। इस संबंध में मंदिर पुजारी प्रदीप कुमार नाई ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह मंदिर में पूजा अर्चना करता है। शुक्रवार को पूजा के समय मंदिर | में ज्योत का घी रखने का बर्तन (घिलोड़ी मय मिरकली) जो कि चांदी की बनी हुई है। वजन करीब ढाई सौ ग्राम है। तेल सिन्दूर वाले छोटे मन्दिर में पूजा के समय रखी हुई थी। उसको एक युवक बर्तन के ऊपर कपड़ा डालकर मंदिर से बाहर ले गया। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है। आरोपी ने चांदी के बर्तन को चुरा लिया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



