
अज्ञात चोर ने कार गैरेज में काम आने सामान को किया पार, थाने मे मामला दर्ज




अज्ञात चोर ने कार गैरेज में काम आने सामान को किया पार, थाने मे मामला दर्ज
बीकानेर। बीकानेर शहर के सदर थाना इलाके में एक अज्ञात चोर ने कार के गैरेज में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सदर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमित सोलंकी पुत्र रामलाल सोलंकी अंसल कॉलोनी ने पुलिस को दिये परिवाद में बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान चामुंडा कार केयर से कार गैरेज के काम आने वाले पार्ट्स रुपये कोई चोरी करके ले गया है। पुलिस ने सोलंकी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच महेन्द्र सिंह उनि को सौंपी गई है।




