Gold Silver

अज्ञात चोर ने मंदिर से 6 किलो चांदी के छत्र और 25 हजार रुपए नकदी किए चोरी

हनुमानगढ़। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर एक मंदिर से 6 किलो चांदी के 30 छत्र और 25 हजार रुपए नकदी ले गए। चोर मंदिर का ताला तोडक़र घुसे और मंदिर में रखे 6 किलो वजनी 30 चांदी के छत्र, एक माला और दानपात्र में रखे 25 हजार रुपए ले गए। चोरी की यह वारदात मंदिर परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में 2 चोर नजर आ रहे हैं। केन्चिया चौकी प्रभारी कृष्ण लाल ने बताया कि सोमवार को मनीष पुत्र इन्द्रपाल बिश्नोई निवासी 9 एलकेएसए लखासर तहसील पीलीबंगा ने थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि चक 17 एलजीडब्ल्यू थिराजवाला में सालों पुराना हनुमानजी का मंदिर है। 23 फरवरी को रात करीब 1 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी की नियत से आए और मंदिर में रखे दानपात्र से करीब 25 हजार रुपए नकदी, हनुमानजी की मूर्ति पर लगे चांदी के छत्र और मूर्ति के गले से माला चोरी कर ले गए। मनीष ने बताया कि मूर्ति पर चढ़ाए गए चांदी के 30 छत्र का वजन 6 किलो था। मंदिर में सेवादार सुंदरपाल निवासी विराजवाला और गुरमीत निवासी 14 एलजीडब्ल्यू कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26