अज्ञात चोर प्लाट पर खड़े ट्रक को चोरी कर ले गया

अज्ञात चोर प्लाट पर खड़े ट्रक को चोरी कर ले गया

खुलासा न्यूज बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने कोठारी अस्‍पताल के सामने एक प्‍लाट पर खडे ट्रक की चोरी के मामले में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक मालिक चूरू मूल के हाल बीकानेर में सब्‍जी मंडी के पीछे शनि मंदिर के पास के निवासी 48 वर्षीय फूसाराम जाट पुत्र भगवानाराम ने रविवार देर शाम दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसने अपना ट्रक आरजे 21-जी-1721 गत माह 25 अगस्‍त को वैध मघाराम कॉलोनी में अपने प्‍लाट पर पार्क किया था।परिवादी के अनुसार इस माह 2 सितंबर को जब वह ट्रक लेने अपने प्‍लाट पर पहुंचा तो ट्रक वहां नहीं था। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच एएसआई ओमप्रकाश यादव को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26