
अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लाइसेंस सुदा गन पार कर ले गये





अज्ञात चोर ने घर में घुसकर लाइसेंस सुदा गन पार कर ले गये
बीकानेर। जिले के रणजीतपुरा के चक बीएसडी मोडिया फांटा से अज्ञात चोर घर से लाइसेंस सुदा 12बोर की गन चोरी कर ले गये और सीसीटीपी के साथ भी छेडछाड़ की है। घटना 4 अक्टूबर की रात से 5 अक्टूबर की सुबह के बीच लाइसेंस शुदा गन चोरी हो गई। इस सम्बंध में रणजीतपुरा थाने में परवतसिंह ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि, उसके घर से अज्ञात चोर ने लाइसेंस शुदा 12 बोर की गन, कार्टिज और बैग चोरी कर लिया। और साथ ही सीसीटीवी व डीवीआर के साथ छेड़छाड़ भी करी। पुलिस ने रिर्पो दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |