
अज्ञात चोर ने सोलर प्लेटों को किया पार, थाने में मामला दर्ज





बीकानेर। टॉवर से 28 सोलर प्लेट चोरी कर ले जाने का आरोप लगाते हुए जीपीएस पॉवर सोल्युशन प्राईवेट लिमिटेड में स्टेट ऑफिसर योगेन्द्रसिंह ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। योगेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दी कि वो जीपीएस पावर सिस्टम पीवीटी लिमिटेड में स्टेट ऑफिसर पद पर कार्य करता है। यह कम्पनी रिलायंस जियो के लिए कार्य करती है रिलायंस जियो कम्पनी के कुछ टॉवर जो नोखा एरिया में लगे हैं जिसमें एक टॉवर जो चरकड़ा हाईवे रोड पर दादा बाड़ी मन्दिर के पास एक खेत में लगा है। जिसमें 9 जुलाई 2023 को रात में 28 नग सोलर प्लेट चोरी हुई है यह चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। यह चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है यह चोरी रात के समय में हुई हैं। लगभग रात एक बजे से 5 बजे के के बीच में यह चोरी हुई हैं। थाना अधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है, अलग-अलग थानों में चोरी की सूचना भिजवा दी गई है।
