
अज्ञात चोर ने फिर उडाई मोटरसाइकिल, पुलिस जुटी जांच में






बीकानेर। जिले में बाइक चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी तीन मोटरसाईकिल चोरी होने के मामले सामने आए हैं। जिसमें दो मामले नोखा थाना क्षेत्र के है तथा एक व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। बरसिंहसर निवासी घनश्याम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि नौ सितंबर को उसकी मोटरसाईकिल आरजे 07 बीएस 7388 जो पंचायत समिति बीकानेर के मैन गेट के आगे खड़ी थी। जिसके अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।वहीं, नोखा पुलिस थाने में बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किए गए हैं। पहला मामला परिवादी वार्ड न.1 निवासी महेन्द्र कुमार बोथरा ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि नौ सितंबर की रात आठ बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। दूसरा मामला फौजी कॉलोनी, वार्ड 17 निवासी ओमप्रकाश खटीक ने दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि उनकी मोटरसाइकिल 10 सितंबर को शाम चार बजे चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी कर ले गया।


