
अज्ञात व्यक्ति पर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने अंदेशा, मामला दर्ज






बीकानेर। नाबालिग बालिका के घर से बिना बताए लापता हो जाने की खबर सामने आई है। इस सम्बंध में बालिका के नानाने श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी दोहिती जो कि 9वीं कक्षाकी छात्रा है। जो कि आज सुबह घर से कहीं चली गयी। आसपास पता किया लेकिन नहीं मिली। प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति केखिलाफ दोहिती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का अंदेशा जताया है। प्रार्थी ने उसे आसपास खोजा व रिश्तेदारों केयहां ढूंढा परंतु उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सेवाराम को सौंपी है।


