Gold Silver

अज्ञात व्यक्ति ने पीबीएम अस्पताल से गाड़ी की चोरी

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। कभी दुपहिया वाहन तो कभी फोर व्हीलर गाडिय़ों को चोरों द्वारा पार किया जा रहा है। ऐसे में पीबीएम चौकी पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है कि उनके होते हुए इस तरह वाहन कैसे चोरी हो रहे है? अस्पताल परिसर से वाहन चोरी होना गंभीर विषय है क्योंकि यहां पहुंचने वाला हर व्यक्ति वैसे भी दुखी होता है उसके बाद उसके साथ यहां इस प्रकार की घटना हो जाना एक सोचने वाला विषय है। आज भी फोर व्हीलर गाड़ी यहां से चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नोखा तहसील के चरकड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र पन्नालाल ने सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसकी बोलेरो आरजे 21 टीए 0932, छह फरवरी की रात को पीबीएम मर्दाना व जनाना हॉस्पिटल के बीच खड़ी थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Join Whatsapp 26