अज्ञात व्यक्ति ने बाइक को किया आग के हवाले

अज्ञात व्यक्ति ने बाइक को किया आग के हवाले

बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की अज्ञात व्यक्ति ने बाइक जला दी। इस संबंध में परिवादी ने नोखा पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। चरकड़ा गांव निवासी केशुराम पुत्र बक्साराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 24 फरवरी की रात्रि को करीब आठ बजे अपने ई-मित्रा एंव ग्राहक सेवा केन्द्र दुकान के बाहर अपनी बाइक बजाज सीटी सौ आरजे 50 एसए 6023 को खड़ी कर वहां से ओमप्रकाश के साथ बैठकर विवाह समारोह में गया था। जहां परिवादी के मोबाइल पर गजेन्द्र ङ्क्षसह पुत्र अमरसिंह ने फोन पर बाइक जलाने की सूचना दी। इस सूचना पर परिवादी अपनी दुकान पर पहुंचा तो बाइक पूरी तरह से जली हुई थी। मौके पर प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति के पैरों के निशान ढककर रखे। परिवादी ने बताया कि एक माह पूर्व उसकी फेसबुक आईडी पर धमकी दी गई थी। इस परिवादी को संदेह है कि अज्ञात लोगों ने रंजिशवश बाइक को जला दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |