
अज्ञात लोगों ने गोवंशों पर फैंका तेजाब, बुरी तरह जले







अज्ञात लोगों ने गोवंशों पर फैंका तेजाब, बुरी तरह जले
बीकानेर। जिले में पिछले काफी समय से गोवंशों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है उसके बाद भी जिला प्रशासन गंभीर नहीं लेने से अत्याचार करने वालों को हौसलें बढ़ते ही जा रहे है। इसी क्रम में कालू थाना इलाके में रहने वाले मालाराम खण्डेलवाल पुत्र सीताराम ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने दो गोवंशों साण्डों पर तेजाब फैंक दिया जिससे दोनों गोवंश बुरी तरह से जल कर घायल हो गये। पुलिस ने मालाराम की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जांच भंवरलाल सउनि को दी गई है।


