
युवक को अज्ञात जनों ने रोककर किया जानलेवा हमला




युवक को अज्ञात जनों ने रोककर किया जानलेवा हमला
बीकानेर। जिले के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना 30 अक्टूबर को भादला रोड़ रोही स्थित मोडाराम सियाग के खेत के पास की है। इस संबंध में पांचू निवासी देरामाराम पुत्र मघाराम जाट ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उसके भाई को रोककर लाठी-सरियों व हथियारों से उस पर जानलेवा हमला किया। जिससे उसके भाई को चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई संतोषनाथ को सौंपी गई है।




