Gold Silver

अज्ञात जनों ने युवक की पीट पीट कर डाली हत्या

सुजानगढ़ । 11 अगस्त 2022 को अज्ञात लोगों के द्वारा शहर के ड्रीमलाइट सिनेमा के पास रहने वाले अस्त अली खां की ठरड़ा शिवालय केपास पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाई ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के नाम न्याय केलिए खुला पत्र जारी किया है।पत्र में मृतक के छोटे भाई मुमताज खां पुत्र मोजदीन खां ने लिखा कि शिवालय के सामने घायल मिले उसकेभाई का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया था। जो पुलिस के पास है। वीडियो को पत्रावली में शामिल कर गहनता से जांच की जाए। मुमताज नेपुलिस के द्वारा शहर के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज की जांच को भी पत्रावली में शामिल करने की मांग उठाई।मुमताज ने लिखा कि मृतक अस्त अली खां के शव को कब्र से निकाल कर मेडिकल बोर्ड से जांच करवाई जाए। मुमताज ने लिखा कि अगरउसकी मांगें नहीं मानी जाती तो यह साफ होगा कि मामले को धन बल से दबाया जा रहा है।वहीं तत्कालीन कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की गई है। जिसमें अभी तक पीट-पीट करहत्या करने को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है। जांच अभी चल रही है।यह था मामला
11 अगस्त की सुबह ठरड़ा शिवालय के पास शहर के वार्ड नं.52 ड्रीमलाइट सिनेमा के पास रहने वाला 45 वर्षीय अस्त अली खां घायलअवस्था में मिला था। जिसे घायल अवस्था में शहर की बगडिय़ा अस्पताल से सीकर रेफर किया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। घटना को

लेकर मृतक के बड़े भाई अहमद खां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस के अनुसार अस्त अली खां मानसिक रूप से कमजोर था।

Join Whatsapp 26