
अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर शराब ठेके का ताला तोडक़र हजारों रुपये लूटकर ले गये






अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर शराब ठेके का ताला तोडक़र हजारों रुपये लूटकर ले गये
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील के राजमार्ग-62 पर जाखड़वाला गांव के समीप अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने शराब की दुकान का ताला तोडक़र साढ़े 40 हजार रुपए व नौकर का कपड़े का थैला लूट कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि सोढ़वाली निवासी रामनिवास पुत्र बेगाराम नायक ने रिपोर्ट में बताया कि राजमार्ग-62 पर सुरनाणा के जाखड़वाला फांटा के पास अनुज्ञाधारी रविन्द्रसिंह पुत्र अमरसिंह की शराब की दुकान पर में हेल्पर का काम करता हूं। रविवार रात आठ बजे महिपालसिंह दुकान बंद कर चले गए तथा वह दुकान के पीछे खेत में खाना खाकर सो गया। इस दौरान सुबह 5 बजे दरवाजा तोडऩे की आवाज सुनाई देने पर नींद खुली। तब चारपाई के पास दो जने मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े थे। एक व्यक्ति के हाथ में हॉकी गन उसकी कनपट्टी पर लगा दी तथा दूसरे व्यक्ति के हाथ में लोहे का सरिया व एक टॉर्च थी। तीसरा व्यक्ति शराब की दुकान का पीछे का गेट का ताला तोड़ रहा था। इसके बाद खड़े बदमाशों ने दुकान में चलने का बोला तथा दुकान के अन्दर ले गए। बदमाशों ने शराब बिक्री के 40 हजार 500 रुपए एक खाली कार्टुन में डालकर ले गए। इसके बाद मुझे दुकान में बंद कर दिया तथा मोबाइल छीनकर दुकान की छत फेंक दिया। इसके बाद उसका एक कपड़ों से भरा बैग भी साथ ले गए। सुबह प्लास्टिक व रद्दी बीनने वाले एक व्यक्ति ने गेट खोलकर बाहर निकाला तथा राहगीर से फोन मांग कर महिपाल सिंह को बुलाकर घटना बताई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की पकडऩे का प्रयास कर रही है।


