Gold Silver

शहर के इस इलाके मे मिला अज्ञात शव

बीकानेर। रविवार  सुबह लगभग 11 बजे करनी इंडस्ट्रियल एरिया बीकानेर की रोही में मिला अज्ञात शव।संबंधित बीछवाल थाना के सत्यवीर जी आदि की निगरानी में खितमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर अध्यक्ष ,सोएब वअसहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत,ताहीर हुसैन, मो.जुनैद एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर पी बी एम अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।इसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार उम्मीद है कि इसके परिजन जल्द ही मिल जायेंगे।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर

Join Whatsapp 26