
अज्ञात हमलावरों ने रोडवेज बस कंडक्टर के साथ की मारपीट






बीकानेर। रोडवेज बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बस कंडक्टर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 दिसंबर की रात को 10:25 बजे की बताई है। पुलिस के अनुसार नागौर रोडवेज बस डीपो परिचालक सौभाग्यपाल सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि अम्बेडकर सर्किल से करीब 50 मीटर आगे दो मोटरसाईकिलों पर चार-पांच लड़के आये और उसे गिराकर लोहे की रॉड पर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके सिर, बांये हाथ व दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई। आरोप है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


