
राजस्थान विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा)ने कुलपति का किया स्वागत





खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) द्वारा आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के नवनियुक्त कुलपति, प्रो. विनोद कुमार सिंह का विश्वविद्यालय परिसर में संगठन की तरफ से स्वागत किया गया। रूक्टा महामंत्री श्री विजय कुमार ऐरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय कुलपति महोदय का पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया साथ ही माननीय कुलपति महोदय से अपेक्षा की कि वे शिक्षक हितो में कार्य करेंगे साथ ही विश्वविद्यालय के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, संगठन ने उनको आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय के हित में पूरा सहयोगसंगठन द्वारा दिया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, डॉ. एन.के. व्यास, डॉ. नरेन्द्रनाथ, डॉ. एस.एल. रंगा शामिल थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय उप-कुलसचिव डॉ. बिठ्ठलबिस्सा भी उपस्थित थे।

