
तीन परीक्षाएं एक साथ होने से छात्र परेशान!, यूनिवर्सिटी ने लिया अभी तक कोई फैसला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। तीन परीक्षाएं एक साथ होने से हजरों परीक्षार्थियों के मन में असमंजस की स्थिति बरकरार है। आरयू, कर्मचारी चयन बोर्ड और रेलवे की परीक्षा में टकराव हो रहा है। कल यूनिवर्सिटी की ईएएफएम की परीक्षा भी आयोजित होगी। वहीं कल बोर्ड स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा होगी। रेलवे बोर्ड की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का भी आयोजन होगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी से परीक्षा तिथि में बदलाव करने की लगातार मांग उठ रही है, लेकिन अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओरसे इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है, जिसके चलते परीक्षार्थी काफी परेशान हो रहे है।


