
विविधता में एकता सम्मान समारोह और युथ एंड ट्रूथ और युथ डवलपमेंट के लिए कांफ्रेस और वर्कशॉप






बीकानेर। आप सभी भारतवासियों को ये जानकर बहुत खुसी होगी की राजस्थान के बीकानेर छोटी कशी के नाम से महशूर शहर में बीकानेर की कई समाज सेवी संस्थाए मिलकर दिनांक 24 से 26 अगस्त 2020 तक विश्व का सबसे बड़ा कायक्रम विविधत्ता में एकता सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है जिसमे भारत के सभी राज्यों के सभी जिलों से एक एक समाज सेवक को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे ब्लड डोनेशन , स्वच्छ भारत,सड़क सुरक्षा,नारी शक्ति,लेखक,साहित्य और देश एकता व् देश भक्ति व् किसी भी का काम देशहित व् जनहित में कर रहा हो उसे मैं दिल से बीकानेर में होने वाले प्रोग्राम में आमंत्रित कर रहा हु और सभी स्टेट के एक एक कोऑर्डिनेटर की जरूरत भी हैं जो अपने अपने स्टेट के सोशल वर्कर की लिस्ट जिला सहित भेज सके और इस प्रोग्राम की ऑर्गेनीजि़ंग कमिटी में भी सभी स्टेट के एक एक प्रतिनिधि को रखा जायेगा इस प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को दूरदराज गांव में व् देश के कोने कोने में छुपी प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर अपने मन के विचार जनता के सामने रखने का सुनहरा मौका देना व् देश की एकता को सदृढ़ करना है इस प्रोग्राम में निम्न विषयों पर समस्या व समाधान की ट्रैनिंग दी जाएगी।
1 रक्तदान ऐन बी टी सी की गाइड लाइन पर,2 बॉडी ऑर्गन डोनेशन, 3 आई डोनेशन,4 रोड सेफ्टी,5 प्री हॉस्पिटल केयर प्री केयर ट्रॉमा केयर हाईवे ट्रॉमा केयर, 6 नारी शक्ति की प्रॉब्लम व् समाधान,7 भ्रष्टाचार को खत्म करने, 8 कौन बनेगा ईमानदार,9 प्लीस इंडिया,10 वल्र्ड एन आर आई,11 डिजास्टर मैनेजमेंट,12 देश में सैनिक सम्मान,13 बच्चों को संस्कार व् शिष्टाचार कब,14 माता पिता की सेवा,15 कैंसर की रोकथम,16 किसानों के प्रति जागरूकता,17 ट्री प्लांटेशन व जल बचाओ,18 विदेश में गुम और मुसीबत में फंसे आदमी दूतावास के द्वारा सहायता कैसे दिलाएंगे,18 नो पॉलीथिन,19 युथ एंड टूर्थ 20 डोंट वेस्ट फ़ूड,21 सोसल मिडिया के लाभ व हानि और कैसे
निवेदक:
मेवा सिंह इंटरनेशनल मोटिवेटर इंडिया व् एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स होल्डर
+919549534666 +918209801258


