बीकानेर में अनूठा विरोध-प्रदर्शन, दशहरे के दिन रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला जलाया

बीकानेर में अनूठा विरोध-प्रदर्शन, दशहरे के दिन रावण रूपी रेलवे फाटक का पुतला जलाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेलवे फाटक की समस्या को लेकर अनूठा विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला। जहां बीकानेर के व्यापारियों कर्मचारी मजदूर व आमजन ने कोटगेट पर प्रदर्शन करते हुए शनिवार को दशहरे के दिन रावण रूप रेलवे फाटक का पुतला जलाया गया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि 70 वर्ष में बीकानेर का प्रतिनिधित्व विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों में विधायकों ने किया राज्य सरकार में मंत्री रहे हुए केंद्र सरकार में मंत्री हैं किंतु बीकानेर के नासूर रेलवे फाटक का समाधान नहीं हो पा रहा। योगी ने कहा कि अंडरपास सांखला फाटक पर किसी भी तरह से सफल नहीं हो सकता, हॉस्पिटल रोड का अंडरपास इसका ज्वलंत उदाहरण है किसी भी नागरिक की दुकान या मकान की तोडफ़ोड़ के बिना यदि कोई समाधान है तो वह एकमात्र एलिवेटेड ट्रैक का ही है। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे फाटक हटाओ बीकानेर बचाओ, बीकानेर का रावण कौन रेलवे फाटक रेलवे फाटक, रेलवे फाटक की समस्या का समाधान करो आदि नारे लगाएं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी, कर्मचारी वर्ग सहित आमजन ने भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |