
महिला महापौर की सौन्दर्यकरण को लेकर अनूठी पहल





शहर में बनेगा वैंडिग-नॉन वैंडिग जोन,विकास को लगेंगे पंख
शहर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की महत्वाकांक्षी योजना
बीकानेर। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सदैव कार्यरत हैं। इसी दिशा में कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग शहरी पथ विक्रेताओं (ठेला व्यापारी) के उत्थान के लिए जहां प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना शुरू की है। जिसके तहत 10000 रुपये का सिक्युरिटी मुक्त ऋण 7 प्रतिशत की वार्षिक दर पर दिया जायेगा वहीँ बीकानेर शहर के लिए महापौर ने सुनियोजित अस्थायी वेंडिंग जोन बनाने हेतु अधिकारीयों को निर्देश दियें हैं। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल से गुरूद्वारे की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक तरफ ा वेंडिंग जोन बनाया जायेगा तथा भविष्य में शहर के सौन्दर्यीकरण एवं पथ विक्रेताओं की आवश्यकता के अनुसार ऐसे और भी वेंडिंग एवं नॉन-वेंडिंग जोन का निर्माण किया जायेगा।
वर्तमान में ऐसे वेंडिंग जोन ना होने के कारण पथ विक्रेता कहीं भी अपने ठेले लगा लेते हैं जिससे ग्राहक भी जहाँ ऐसी जगह जाने से कतराते है अपितु ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में भी बाधाएं उत्पन्न होती हैं । वेंडिंग जोन में सुनियोजित बाजार बनाये जाने से ऐसे पथ विक्रेताओं की आय में भी वृद्धि होगी तथा ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधर पाएगी। इस कड़ी में नगर निगम द्वारा पहले से पंजीकृत 2596 पथ विके्रताओं को पहचान पत्र वितरण किये जा रहे हैं तथा नए पथ विक्रेताओं के पंजीकरण करने हेतु सर्वे करवाने के आदेश दे दिए गए हैं ।
जेएनवीसी में बनेगा वैंडिग जोन
महापौर के नेतृत्व में शहरी पथ विक्रेताओं के आर्थिक विकास एवं बीकानेर शहर को और सुन्दर एवं सुनियोजित बनाने की दिशा में बीकानेर नगर निगम द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ती सर्किल से गुरूद्वारे की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक तरफ़ा वेंडिंग जोन बनाकर इलाके में पहले से ठेला लगा रहे सभी पथ विक्रेताओं को शिफ्ट किये जाने के लिए इस योजना पर नगर निगम की डे-एनयुएलएम टीम द्वारा कार्य किया जायेगा । योजना से जुडे सभी बिन्दुओं पर कार्य करने के पश्चात टाउन वेंडिंग कमिटी के समक्ष इसे प्रस्तुत कर इसे अनुमोदन करवाया जाएगा । टाउन वेंडिंग कमिटी से अनुमोदन हो जाने के बाद वेंडिंग जोन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद शहर के बाकी मुख्य स्थान जहाँ ऐसे वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन बनाने की आवश्यकता है उन पर कार्य किया जाएगा।दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एसयूएसवी के तहत शहरी फुटकर विक्रेताओं के लिए अस्थायी वेंडिंग जोन एवं नॉन-वेंडिंग जोन बनाये जाते है । वेंडिंग जोन व्यवस्थ्ति रूप से निर्मित वह जगह होती है जहाँ फुटकर विक्रेता अपने ठेले लगाकर माल बेच सकते हैं तथा नॉन वेंडिंग जोन वह इलाके होंगे जहाँ फुटकर विक्रेता अपने ठेले नहीं लगा पायेंगे जैसे सचिवालय, जिला कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, नगर निगम के कार्यालय, नगर पालिका, नगर पंचायत, न्यायालय, छावनी बोर्ड और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य पुरातत्व स्मारक से 200 मीटर के दायरे में , ऐसा करने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है।वेंडिंग जोन में इन फुटकर विक्रेताओं के लिए पानी, रोशनी कचरा संग्रहण हेतु कचरा पात्र एवं बेरिकेडिंग जैसी मूलभूत सुविधाएँ दी जाएगी ताकि फुटकर विक्रेता अपना व्यापार और कुशलता से कर सके । वेंडिंग जोन में प्रत्येक फुटकर व्यापारी को अपना ठेला लगाने हेतु 1.85 & 1.2 मीटर की जगह तथा हर ठेले के आगे 1 मीटर जगह ग्राहकों के खड़े होने के लिए एवं 1 मीटर जगह चलने के लिए दी जाएगी। रजिस्टर्ड पथ विके्रताओं को यह जगह अस्थायी रूप में आवंटित की जाएगी जिसके लिए इन विक्रेताओं से कुछ राशि नगर निगम द्वारा मासिक/सालाना फीस के रूप में ली जाएगी।

