अनोखा चैटिंग ऐप Honk, न सेंड बटन और न ही कोई चैट हिस्ट्री, सबकुछ रियलटाइम

अनोखा चैटिंग ऐप Honk, न सेंड बटन और न ही कोई चैट हिस्ट्री, सबकुछ रियलटाइम

एक नए तरह का इंस्टैंट मैसजिंग ऐप आया है जिसका नाम Honk है. ये ऐप कई मायनों में दूसरे ट्रेडिशनल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से अलग है और इसके कुछ फीचर्स दिलचस्प हैं. उदाहरण के तौर पर इस ऐप के जरिए आप किसी से चैट कर रहे हैं तो आप क्या टाइप कर रहे हैं वो दूसरी तरफ रियल टाइम दिखेगा. आम तौर पर दूसरे ऐप्स में सिर्फ ये दिखता है कि आप टाइप कर रहे हैं, लेकिन यहां क्या टाइप कर रहे हैं ये भी दिखेगा. Honk ऐप यूजर्स को रियल टाइम एक्स्पीरिएंस दिलाने की बात कर रहा है. आप किसी से इस ऐप पर बात करेंगे तो इसका कोई ट्रेस भी नहीं रहेगा, क्योंकि मैसेज रियल टाइम गायब भी होते रहेंगे. इसी तरह का फीचर हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी आ चुका है. इस ऐप सेंड बटन या फिर चैट हिस्ट्री जैसी कोई चीज नहीं है. यहां रिफ्रेश बटन है जिसे यूज करके दुबारा टेक्स्ट लिख सकते हैं. ये एक तरह से रियल टाइम चैटिंग ऐप है. अगर कॉन्वर्सेशन के बीच में कोई चला जाता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा. इस चैट ऐप में एक Honk बटन भी है आप इसे तब प्रेस कर सकते हैं जब अगले शख्स को नोटिफिकेशन भेजना है. अगर आपका दोस्त ये ऐप यूज नहीं कर रहा है तब ही आप उसे Honk भेज सकेंगे. इस ऐप के चैट इंटरफेस की बात करें तो किसी भी कॉन्टैक्ट (जो ये ऐप यूज कर रहा है) पर जा कर टैप करेंगे. यहां आपोक दो बड़े कॉन्वर्सेशन बबल्स दिखाई देंगे. टॉप पर ग्रे बबल होगा जहां आपका कोई दोस्त टाइप करेगा जबकि इसके नीचे ब्लू बबल है और यहां आप टाइप करेंगे. अब आप जैसे इस बबल में टाइप करना शुरू करेंगे आपके दोस्त को दिखना शुरू हो जाएगा कि आप क्या टाइप कर रहे हैं. यहां आप रियल टाइम फोटोज और इमोजी भी भेज पाएंगे. यहां सेंड का बटन नहीं है, क्योंकि आपने जो लिखा वो आपका दोस्त पढ़ चुका है, इसलिए सेंड की जरूरत ही नहीं है.स्क्रीन को क्लियर करने के लिए रिफ्रेश का बटन दिया गया है या अपने मोबाइल कीबोर्ड पर नेक्स्ट पर टैप कर सकते हैं. इस ऐप में मैजिक वर्ड्स सेट करने का ऑप्शन भी दिया गया है. उदाहरण के तौर पर आप मैजिक वर्ड्स के तहत किसी टेक्स्ट के लिए इमोजी सेट कर सकते हैं. मैजिक वर्ड सेट करने के बाद आप वो टेक्स्ट जैसे ही टाइप करेंगे पूरी स्क्रीन पर वो सेट की गई इमोजी फ्लोट करने लगेंगे. ये ऐप यंगस्टर्स को फोकस कर रहा है जहां दोस्त एक दूसरे से रियल टाइम चैट्स करते हैं और इसकी हिस्ट्री भी नहीं रखना चाहते. सिक्योरिटी और प्राइवेसी फ्रंट पर ये ऐप अभी कहां स्टैंड करता है कंपनी ने ये नहीं बताया है. लेकिन इतना जरूर कंपनी ने कहा है कि चैट्स स्टोर नहीं किए जाएंगे और हिस्ट्री भी सेव नहीं होगी. एंड टु एंड एन्क्रिप्शन है या नहीं इसकी भी फिलहाल जानकारी नहीं है. Honk ऐप फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |