Gold Silver

अनूठा मामला: मिठाई व्यापारी का आरोप- मिर्चीबड़े में छिपकली डाल युवक ने मांगे 20 हजार रुपए, पुलिस ने शुरू की जांच

जोधपुर शहर के महामंदिर चौराहा के पास मिठाई की एक दुकान से खरीदे मिर्ची बड़े में मृत छिपकली निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस वीडियो में दो युवक आपस में बाते करते हुए मिर्चीबड़े में मृत छिपकली को दर्शा रहे है। इस मामले में दुकान मालिक ने बावड़ी निवासी एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेल कर बीस हजार रुपए न देने पर झूठा वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाकर महामंदिर थाने में एफआइआर दर्ज कराई।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि सोशल मीडिया में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ। महामंदिर चौराहा पर स्थित परिहार स्वीट होम से खरीदे मिर्ची बड़े में मृत छिपकली निकलने का आरोप लगाया गया था। वीडियो वायरल होने पर मिठाई व्यापारी थाने पहुंचे और बावड़ी गांव निवासी उमाराम छाबा के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि वह व्यक्ति दुकान आया था और एक मिर्ची बड़ा खरीदा था। फिर उसने मिर्ची बड़े में मृत छिपकली निकलने का आरोप लगाया था। ग्राहक ने बीस हजार रुपए मांगे थे और न देने पर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी।

दुकान संचालक अभि परिहार का कहना है कि हमारे यहां मिर्चीबड़ा बनाने का प्रोसेस एकदम साफ सुधरा है। मिर्चीबड़ा बनाने का मसाला तीन-चार हाथ से होकर निकलता है। आलू को बहुत अच्छी तरह से मैश किया जाता है। इसके बाद अन्य व्यक्ति दूसरे मसाले मिलाता है। तीसरा आदमी इसको हाथ से अच्छी तरह से आपस में मिक्स करता है। ऐसे में यदि छिपकली पहले से मसाले में मिली होती तो वह भी पूरी तरह से मैश हो चुकी होती। जबकि वायरल वीडियो में छिपकली एकदम सही सलामत नजर आ रही है। उसका कहना है कि उमाराम छाबा जिस समय दुकान में आया वह शराब पिए हुए था। उसने मुझसे वीडियो वायरल न करने के लिए बीस हजार रुपए की मांग की। मैने उसे साफ मना कर दिया। इस पर उसने वीडियो वायरल कर दिया। महामंदिर पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26