बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा अनोखा बैंक

बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा अनोखा बैंक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रविवार को सर्किट हाऊस मे राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के राहुल व्यास के नेतृत्व बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र खुलने वाली नि:शुल्क मास्क बैंक के पोस्टर का विमोचन डूंगरपुर विधायक एवं राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा के कर कमलों से हुवा। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि मास्क बैंक द्वारा मास्क वितरण करना भी कोरोना रोकथाम के लिए बेहतर साबित होगा तथा यूथ कांग्रेस के कोरोना काल मे सेवा कार्यो का जायजा लेते हुवे कार्यकर्ताओ को निर्देशित करते हुवे भविष्य मे भी सेवा कार्यो को निरन्त करते रहने की प्रेरणा दी।इस मौके पर राहुल व्यास ने बताया कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का यह पहला नि:शुल्क मास्क बैंक है जिसे खोलने का उद्देश्य कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पहले भी ऑनलाइन हेल्प डेस्क के जरिये सैकड़ो मरीजो को भोजन, दवाई, रक्त आदि जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। योगेश पुरोहित ने बताया कि बैंक से कोई भी व्यक्ति मास्क ले सकता है एवं कोई भी व्यक्ति या संस्था बैंक मे मास्क जमा करवा सकेगी, जिसके लेन देन का ब्यौरा अन्य बैकों जैसा होगा।व्यास ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क नहीं रहे। अशोक गहलोत फैंस क्लब बीकानेर के संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि यह बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का पहला मास्क बैंक स्थापित होगा, कोरोना के खिलाफ हमारी जंग का हिस्सा है। सतर्कता के कारण ही जिले में पॉजिटिव मामलों में लगातार कमी आ रही है। व्यास ने सबका आभार प्रकट करते हुवे कहा कि राजस्थान सतर्क है के तहत जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान का सपना साकार होगा।इस अवसर पर अशोक गहलोत फैंस क्लब के संयोजक ऋषि कुमार व्यास, प्रदेश सचिव देवेंद्र बिस्सा, प्रदेश महासचिव अरुण व्यास, योगेश पुरोहित, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, शहर युवा कांग्रेस के धनपत चायल, तोलाराम सियाग, गिरधर जोशी, जीतू जोशी आदि सहित विभिन्न पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |