
कल रविवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल, सोमवार को लेंगे दिशा समिति की बैठक






कल रविवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल, सोमवार को लेंगे दिशा समिति की बैठक
बीकानेर, 5 अक्तूबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे देशनोक में राजस्थान कबीर यात्रा में शामिल होंगे। श्री मेघवाल रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे तथा 7 अक्टूबर को कलेक्ट सभागार में प्रातः 11 दिशा कमेटी की बैठक लेंगे। श्री मेघवाल दोपहर 3:35 बजे हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


