आसमान से बरसे ‘सोने’ के बिस्किट, बीनने के लिए दौड़ पड़े लोग!

आसमान से बरसे ‘सोने’ के बिस्किट, बीनने के लिए दौड़ पड़े लोग!

गुजरात के सूरत शहर के एक गांव में सोने की बरसात हुई और लोग सोना बीनने के लिए घर से निकल कर सड़क पर आ गए. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बीती रात से सूरत हवाई अड्डे के पास डुम्मस गांव के लोगों को कुछ ऐसी चीज़ें मिल रही हैं जो दिखने में हुबहू सोने जैसी हैं.

सोने जैसी दिखने वाली ये धातु क्या है सड़क पर और आस पास की झाड़ियों में ये कहां से आई है यह पता नहीं है. मगर ये चीज़ जिसके भी हाथ लग रही है वो इसे सोना समझ कर अपने साथ ले जा रहा है.

सोना मिलने की बात गांव में आग की तरह फैली. लोग सोना बीनने के लिए डुम्मस गांव उमड़ने लगे. यहां तक की रात के वक्त में लोग यहां टॉर्च लेकर सोना ढूंढ रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि रात के वक्त कुछ लोग यहां से पैदल गुजर रहे थे तभी उन्हें ये चमकने वाली चीज मिली.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |