Gold Silver

केन्द्रीय मंत्री पासवान ने मुगल से लिया प्रदेश में कोरोना से उपजे हालातों का फीडबैक

बीकानेर। केन्द्रीय खाद्य मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार अपरान्ह कॉल करके जरिये भारतीय खाद्य निगम प्रदेश सलाहकार कमेटी सदस्य एवं लोजपा जिलाध्यक्ष रमजान मुगल से कोरोना आपदा के कारण प्रदेश में उपजे हालातों की जानकारी लेने के साथ प्रदेश में भारतीय खाद्य निगम की ओर से सरकारी योजना के लिये आपूर्ति किये जा रहे अनाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि खाद्य निगम की ओर से अनाज आपूर्ति पर व्यवस्था पर निगरानी रखी जाये एवं गड़बड़ी उजागर होने पर मंत्रालय को अवगत कराये। प्रदेश में कोरोना से उपजे हालातों के बारे में पूछने पर मुगल ने केन्द्रीय मंत्री पासवान को शासन और प्रशासन की मदद से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बीकानेर समेत प्रदेशभर में बेहतर प्रयास किये जा रहे है,हालांकि प्रदेश में आंकडा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ रहा है,लेकिन उससे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे है। मुगल ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश के आमजन ने जागरूकता के साथ कफ्र्यू और लॉकडाउन के नियमों की पालना की इसलिये कोरोना का संक्रमण का दायरा ज्यादा नहीं बढ पाया। आपदा में खाद्यान्न आपूर्ति के बारे में पूछने पर केन्द्रीय मंत्री ने मुगल को बताया कि देश में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है,देश के कोने-कोने में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये फूड कोरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 77 रेल रैक के जरिए लगभग 2.16 लाख टन खाद्यान्न लोड किया. लॉकडाउन शुरू होने से अब तक 864 रैक द्वारा 24.19 लाख टन खाद्यान्न की आपूर्ति देशभर की जा चुकी है। मुगल ने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया बीकानेर में संभाग में भारतीय खाद्य निगम से अनाज की अतिरिक्त आपूर्ति की जाये,जिससे यहां के गरीबों,असहायों और जरूरमंदों में पर्याप्त अनाज मिल सकें।

Join Whatsapp 26