केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे बीकानेर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे बीकानेर, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

बीकानेर. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 2 मई को श्रीगंगानगर-बीकानेर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गडकरी श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ के बीच कैंचिया के पास एक सभा को संबोधित कर सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे। गडकरी के पीएस सांकेत भोंडवे ने केन्द्रीय मंत्री के दौरे संबंधी कार्यक्रम के लिए पत्र जारी किया। इसमें श्रीगंगानगर रीजन में लेयरिंग नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कैंचिया से हनुमानगढ़ के मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम रखा जाना है। यहां डिसप्ले स्क्रीन की व्यवस्था और क्षेत्र के विधायक, सांसद आदि जनप्रतिनिधियों को सूचना करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद पंजाब-गुजरात को जोड़ने वाले 1254 किलोमीटर लम्बे अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे के राजस्थान में आने वाले हिस्से का निरीक्षण करने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री गडकरी 2 मई को कैंचिया में कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाइवे पर पहुंचेंगे। कुछ दूर वाहन से हाइवे का निरीक्षण करने के बाद बीकानेर जिले में इसी हाइवे का निरीक्षण करने हेलीकॉप्टर से आएंगे। बीकानेर-जयपुर मार्ग पर 25 किलोमीटर दूर यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे गुजरता है। यहां पर कुछ कार्य अधूरा है। जिसका निरीक्षण भी गडकरी करेंगे। बीकानेर में कोई सभा का कार्यक्रम नहीं है। माना जा रहा है कि गडकरी के दौरे के पन्द्रह-बीस दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सभा करने आएंगे। इस दौरान मोदी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |