
रोड़ शो के रूट का केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने लिया जायजा,देखें वीडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीएम मोदी कुछ ही घंटे में बीकानेर पहुंचने वाले है। यहां पर वो जूनागढ़ किले के आगे से गोकुल सर्किल तक रोड़ शो करेंगे। इसको लेकर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। लगातार प्रशासन के आला अध्किारी हर जगह पर नजर बनाए हुए है। विभिन्न जांच एजेंसियां भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी पल-पल की जानकारी ले रही है। इसी बीच आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जूनागढ़ पहुंचे। जहां से वो पैदल ही रूट का जायजा लेने निकले है। लगातार मेघवाल रूट के हर जगह की तैयारियेां का जायजा ले रहें है। इस दौरान मेघवाल के साथ महामंत्री मोहन सुराणा और भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी सहित अनेक नेता मौजूद रहें।


