
अभी-अभी : बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष बिस्सा से मिलने हार्ट हॉस्पीटल पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम , जानी कुशलक्षेम






उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी पहुँचे होस्पिटल
बिस्सा की जानी कुशलक्षेम, अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश
ईलाज में ना हो कोई कोताही
खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा की तबियत नासाज है। अभी-अभी केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल हार्ट हॉस्पीटल पहुंचे है। मंत्री मेघवाल ने डॉक्टरों से बिस्सा की बीमारी का पूरा विवरण लिया और पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिये कि किसी भी तरह की इलाज में कमी नहीं आनी चाहिए। मंत्री मेघवाल के साथभ्भाजपा नेता गुमानसिंह भी थे। गौरतलब रहे कि शुक्रवार रात को बिस्सा के सीने मे ंदर्द होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां ने तुरंत इलाज चालू किया उसके बाद से ही उनको आईसीयू में रखा गया है। जहां उनकी स्थित अब बेहतर है।


