
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को यहां करेंगे ‘गंगनहर : सुशासन के सौ वर्ष’ कार्यक्रमों की शुरुआत




केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को यहां करेंगे ‘गंगनहर : सुशासन के सौ वर्ष’ कार्यक्रमों की शुरुआत
श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत
बीकानेर, 4 दिसंबर। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को फिरोजपुर (पंजाब) के दौरे पर रहेंगे। जहां गंगनहर स्थापना के शताब्दी दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर 1925 को तात्कालिक महाराजा गंगासिंह जी ने फिरोजपुर में गंगनहर का शिलान्यास किया था। इसके 100 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय मंत्री की पहल पर ‘गंगनहर: सुशासन के 100 वर्ष’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
गंगनहर की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रमों के लिए श्री मेघवाल पिछले एक वर्ष से सतत रूप से विभिन्न बैठकें और तैयारी कर रहे हैं। लगभग दो वर्ष चलने वाले ‘गंगनहर: सुशासन के सौ वर्ष’ कार्यक्रमों के तहत फिरोजपुर के अलावा बीकानेर संभाग के चारों जिलों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। यहां बीकानेर संभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रमुख लोगों के अलावा बीकानेर संभाग में जन्म लेने वाली उन सौ विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। श्री मेघवाल ने गत दिनों संभागीय आयुक्त सहित संभाग के चारों जिला कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ इससे जुड़ी बैठक ली थी।
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
श्री मेघवाल प्रातः 10 बजे फिरोजपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे गाजर मंडी, साधुवाली (श्रीगंगानगर) पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गंगनहर स्थापना शताब्दी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। श्री मेघवाल यहां से सायं 4 बजे वायुमार्ग से रवाना होकर बठिंडा जाएंगे तथा यहां से वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




