श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहे केन्द्रीय कानूनी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शौचालय, स्कूल हॉल व जीएसएस का किया उद्घाटन

श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहे केन्द्रीय कानूनी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शौचालय, स्कूल हॉल व जीएसएस का किया उद्घाटन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरुवार केन्द्रीय कानूनी मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहे। इस अवसर पर तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की जनसमस्यों का समाधान किया और सीएसआर फंड द्वारा निर्मित शौचालय, स्कूल में हॉल का, पेयजल योजना, 33/11 केवी जीएसएस का उद्घाटन डूंगरगढ़ के ग्राम तोलियासर में किया। ग्राम पंचायत भवन व उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन सोनियासर ग्राम किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा बीकानेर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार आगमी दिनों में विकास में और गति आएगी और बीकानेर को अनेकों सौगात केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कोशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा नेता रामेश्वर पारीक, विनोद गिरी गुसाई, गुमान सिंह राजपुरोहित, छेलु सिंह कुंभाराम सिद्ध, पंकज अग्रवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |