नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जवानों के साथ मनाई दिवाली

नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जवानों के साथ मनाई दिवाली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन में जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि जनप्रतिनिधि भी जवानों के साथ दीपावली की खुशियां बांटें। उन्होंने कहा कि जवानों के अदम्य साहस और देश के प्रति समर्पण की भावना स्तुत्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने शुभकामनाएं दी कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आकर यहां सेवा देने वाले जवानों के लिए यह दीपावली यादगार रहे। उन्होंने जवानों का परिचय लेते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाकर उनका मीठा करवाया। उन्होंने यहां आयोजित दीपावली मेले का अवलोकन किया और विक्रय के लिए यहां रखी गई सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह मेला यहां रहने वाले जवानों और उनके परिवारों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस दौरान स्टेशन के एओसी एमके मिश्रा वीएसएम ने मेले सहित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान मनीष सोनी, विक्रम राजपुरोहित, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |