ग्राम पंचायत कालासर में 9 करोड़ 71 लाख कार्यों का उद्घाटन व ग्राम पंचायत लाखूसर में 70 लाख के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण

ग्राम पंचायत कालासर में 9 करोड़ 71 लाख कार्यों का उद्घाटन व ग्राम पंचायत लाखूसर में 70 लाख के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण

– केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया उद्घाटन व लोकार्पण
खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय ( स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को खाजूवाला विधानसभा की ग्राम पंचायत कालासर में 9 करोड़ 71 लाख के कुल 27 विभिन्न विकास कार्यों और ग्राम पंचायत लाखूसर में 70 लाख के विकास कार्यों का चेन्नई से वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,केंद्रीय कानून मंत्री के निजी सहायक तेजा राम मेघवाल, श्याम पंचारिया, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वां, सरपंच संघ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष तोला राम कूकणा, दिलीप पुरी, कालासर सरपंच पूनम देवी, सरपंच प्रतिनिधि राम लक्ष्मण गोदारा, लाखूसर सरपंच प्रतिनिधि हंसराज पेमाराम कस्वां, संतोषानंद महाराज, सरपंच इमरान शाह, सरपंच उदाराम मेघवाल, सरपंच उमा शंकर सोनी, चुन्नीलाल, रामरतन सियाग, अर्जुन राम कड़वासरा, लक्ष्मण गुरिया, वार्ड पंच समेत बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कालासर में 9 करोड़ 71 लाख की लागत से जिन 27 विभिन्न कार्यों का केंद्रीय कानून मंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया गया उनमें 48 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान विकास कार्य, 35.70 लाख की लागत से सार्वजनिक श्मशान भूमि में विकास कार्यों, 49.97 लाख की लागत से शिवलाल की दुकान से मांगीलाल/ हुकमाराम गोदारा के घर होते हुए खेमा राम की दुकान की ओर सीसी ब्लॉक खड़ंजा सड़क निर्माण कार्य,करीब 25 लाख की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय भवन निर्माण, 10 लाख की लागत से प्राचीन बावड़ी की चार दिवारी मय गेट व अन्य विकास कार्य, 6.76 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण,6.76 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु कक्षा कक्ष निर्माण, 8 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालासर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, 10 लाख की लागत से बालिका विद्यालय हेतु आर्यक्षत भूमि की चारदीवारी मय गेट निर्माण कार्य, 4.68 लाख की लागत से सार्वजनिक पुस्तकालय भवन की चारदीवारी मय सीसी ब्लॉक एवं जलकुंड निर्माण, 10 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम मय सीसी ब्लॉक एवं प्याऊ निर्माण कार्य, 3.21 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी मय गेट निर्माण, 4.50 लाख की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय की मरम्मत एवं रंग रोगन व विकास कार्य, 10 लाख की लागत सेे मोहन सिंह के घर से हड़मान सिंह केे घर की ओर गंदे पानी की निकासी सीवर लाइन निर्माण कार्य, 9.99 लाख की लागत से देवी सिंह के घर से अमर सिंह के घर की ओर सीसी ब्लॉक खरंजा मय चौक निर्माण, 15 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालासर में कक्षा कक्ष 1 से 08 तक विद्यार्थियों के लिए कैफेटेरिया हॉल निर्माण, 13.57 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 02 कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण,17.62 लाख की लागत से शमशान भूमि राजपूत समाज में विकास कार्य एवं विस्तार कार्य, 10 लाख की लागत से डामर सड़क से पोकरराम दोवण के घर की ओर सीसी ब्लॉक खरंजा मय चौक निर्माण, 10 लाख से डूंगरराम गोदारा के घर से अमानाराम गोदारा के घर से होते हुए धोलेरा मार्ग की ओर सीसी ब्लॉक खरंजा मय चौक निर्माण के साथ ही गणेशाराम गोदारा, रामलक्ष्मण, हंसराज गोदारा द्वारा अपने माता पिता स्व. हेमाराम गोदारा व स्व तेजू देवी की स्मृति में कक्षा कक्ष निर्माण का वर्चु्अली उद्घाटन किया।

 

केन्द्रीय कानून मंत्री के निजी सहायक तेजा राम मेघवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कालासर के गांव सवाईसर में 30. 22 लाख की लागत से कब्रिस्तान भूमि में टीन शेड एवं सीसी ब्लॉक खड़ंजा निर्माण,9.99 लाख की लागत से श्मशान भूमि की शेष दक्षिण दिशा एवं पश्चिम दिशा की चार दिवारी मय गेट निर्माण, 6.90 लाख की लागत से श्मशान भूमि की पूर्व दिशा व दक्षिण दिशा की चारदीवारी निर्माण व गांव धोलरा में 4.99 लाख की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोलेरा हिस्सा मधजी में सी.सी.ब्लॉक मय चौक निर्माण, 10 लाख की लागत से धोलेरा में मेघवाल समाज श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण का वर्चुअली लोकार्पण किया गया।

 

खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नवसृजित लाखूसर ग्राम पंचायत में 35 लाख की लागत से ग्राम पंचायत कार्यालय भवन, मल्टीपर्पज हॉल और 35.79 लाख की लागत से नवनिर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय भवन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |