Gold Silver

केन्द्रिय गृह मंत्री शाह व मुख्यमंत्री शर्मा कल आयेंगे बीकानेर, लोकसभा चुनाव जीतने का देंगे मंत्र

बीकानेर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को बीकानेर आएंगे। वे बीकानेर संभाग की तीन लोकसभा सीट के लिए दो सौ जिम्मेदार भाजपा नेताओं को जीत का मंत्र देंगे।
पार्क पैराडाइज होटल में होने वाले कार्यक्रम के लिए बीकानेर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ और चूरू लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही जयपुर से भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे। दोपहर में बीकानेर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में अमित शाह प्रथम पंक्ति के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान न तो लोकसभा उम्मीदवारी पर चर्चा होगी और न ही किसी नेता से अलग से मुलाकात होगी। शाह एक बड़े हॉल में करीब दो सौ नेताओं से रूबरू होंगे और जीत के लिए अपना मंत्र देंगे।
मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की होगी मुख्य भूमिका
मीटिंग में बीकानेर से लोकसभा सदस्य और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मुख्य भूमिका रहने वाली है। मेघवाल ही शाह के साथ पूरे कार्यक्रम में रहेंगे। नाल हवाई अड्‌डे पर अमित शाह की अगवानी से उन्हें वापस नाल छोडऩे तक मेघवाल ही शाह के साथ रहेंगे।
मुख्यमंत्री भी कल बीकानेर में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन भी इसी आधार पर तैयारी कर रहा है। सर्किट हाउस को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। मुख्यमंत्री सुबह विशेष विमान से जयपुर से बीकानेर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ ही बीकानेर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मंगलवार को बीकानेर में होंगे। इसके अलावा राज्य के कद्दावर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी बीकानेर में होंगे।
पुराने संभाग के आधार पर होगी तैयारी
चूरू अब बीकानेर संभाग का हिस्सा नहीं है फिर भी लोकसभा चुनाव में पुराने संभाग के आधार पर ही तैयारी की जा रही है। ऐसे में चूरू लोकसभा क्षेत्र के नेता भी इसी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ भी मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के प्रभारी सतीश पूनिया, बीकानेर के प्रभारी सीआर चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव की प्रबंधन समिति व कोर समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे। वर्तमान सांसद, विधायक और विधायक उम्मीदवार शामिल रहेंगे। इसके अलावा मेयर, सभापति स्तर के नेता भी शामिल होंगे। लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारी, शहर व देहात भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ही जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान आदि भी अमित शाह से रूबरू हो सकेंगे।
तैयारी में जुटी शहर भाजपा
कार्यक्रम की तैयारी के लिए शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य के साथ उनकी उनकी टीम जुट गई है। सोमवार सुबह पार्क पैराडाइज पहुंचे भाजपा नेताओं ने मीटिंग हॉल की व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही उनके आगमन के रूट का भी निरीक्षण किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सुराना भी तैयारियां देख रहे हैं।

Join Whatsapp 26