
इस तारीख को राजस्थान आएंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 10 हजार कॉन्स्टेबल को देंगे नियुक्ति पत्र




इस तारीख को राजस्थान आएंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 10 हजार कॉन्स्टेबल को देंगे नियुक्ति पत्र
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 महीने में दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। शाह का 10 जनवरी को जयपुर आने का कार्यक्रम है। शाह राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में हाल ही में चयनित हुए 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
वहीं, शाह का जोधपुर आने का भी कार्यक्रम बन रहा है। अमित शाह 9 जनवरी को जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो में भाग ले सकते हैं। हालांकि, उनका अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
अपने दौरे के दौरान शाह सरकार और संगठन के कामकाज और आगामी योजनाओं पर सीएम भजनलाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ चर्चा भी कर सकते हैं।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला और बटालियन में चयनित पुलिस कॉन्स्टेबलों को जयपुर लाने के निर्देश दिए हैं। सभी नव नियुक्ति कॉन्स्टेबल राजस्थान पुलिस के ट्रैक सूट में समारोह में मौजूद रहेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह में अमित शाह सांकेतिक रूप से टॉपर्स को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरति करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म सहित अन्य मंत्री, सीएस वी श्रीनिवास, डीजीपी राजीव शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।




