
रोजगार-कौशल विकास के लिए 5 स्कीम्स के पैकेज का ऐलान, इतने लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार





रोजगार-कौशल विकास के लिए 5 स्कीम्स के पैकेज का ऐलान, इतने लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार
नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश कर रही हैं। बजट को लेकर पहले से ही तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। आम आदमी को इस बजट से कई बड़ी उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,’भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है। /गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है। रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। ‘ उन्होंने कहा कि रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |