
घर के आगे खड़ी कार के शीशे अज्ञात युवकों ने तोड़े






घर के आगे खड़ी कार के शीशे अज्ञात युवकों ने तोड़े
खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके अज्ञात युवकों घर के आगे खड़ी कार के शीशे तोड़ डाले। जानकारी के अनुसार विश्वजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह जाति राजपुत निवासी सुदर्शननगर बीकानेर हाल पटवारी भू अभिलेख शाखा कार्यालय जिला कलेक्टर बीकानेर ने बताया कि मेरे घर के आगे मेरी कार नंबर आरजे 07सीसी 4335 के रात्रि के समय एक कार में सवार होकर आये अज्ञात व्यक्तियों ने ईंट से कार के शीशे तोड़ दिये। पुलिस ने विश्वजीत सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मुकेश हैड कांनि को दी।


