[t4b-ticker]

गोदाम के ताले तोड़ लोहे का सामान चुरा ले गए अज्ञात चोर

बीकानेर। जयपुर रोड पर बने एक फर्म के गोदाम से लोहे का सामान चोरी हो जाने मामला जेएनवीसी थाना में दर्ज करवाया गया है। गोदाम मालिक मूलाराम जाट निवासी करमीसर द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक वह तीन फरवरी को गोदाम बंद करके घर चला गया। उसने चार फरवरी को सुबह देखा तो गोदाम के ताले टूटे हुए मिले तथा लोहे का सामान अज्ञात व्‍यक्ति चुरा ले गया था। पुलिस विभाग द्वारा इस मामले की जांच एएसआई राधेश्‍याम को सौंपी गई है।

Join Whatsapp