
खरीदारी करने आये युवक की कार का कांच तोडक़र अज्ञात जने ने रुपये से भरा बैग पार किया, देखे वीडियों






बीकानेर। जिले में अपराध लगातार बढ रह है आये दिन शहर में फायरिंग लूट चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार शाम को कोतवाली थाना इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक कार का कांच तोडकऱ कोई अज्ञात व्यक्ति कार में रखा बैग पार कर ले गया।जानकारी ऐसी मिली कि बैेग में हजारों रुपये थे। बताया जा रहा है युवक सार्दुल स्कूल के सामने साडिय़ों की दुकान के अंदर खरीददारी करने आये थे इसी दौन उनकी कार सडक़ पर खड़ी थी। जब वह वापस आये देखा कार का कांच टूटा हुआ था और उसमें रखा रुपये से भरा बैग पार था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |