[t4b-ticker]

उनि तिवाड़ी ने हजारों नकली नोटों के साथ एक जने को पकड़ा

 

उनि तिवाड़ी ने हजारों नकली नोटों के साथ एक जने को पकड़ा
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना में विक्रम तिवाड़ी उनि थानाधिकारी पीएस कोटगेट ने सहीराम पुत्र बीरबालराम जाति जाट निवासी रंगा कॉलोनी बंगलानगर को दबोचा उसके कब्जे से पुलिस ने 500 रुपये के 13 नोट जब्त किये। पुलिस ने बताया कि सभी 13 नोट नकली पाये गये है। पुलिस ने आरोपी के मामला दर्ज कर जांच गौरव बोहरा उनि को दी गई है। आरोपी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी पुलिस थाना नयाशहर में है।

Join Whatsapp