Gold Silver

बीकानेर में बने कैफों की आड़ में हो रहे है अनैतिक कार्य, पुलिस जानकर भी अनजान

बीकानेर में बने कैफों की आड़ में हो रहे है अनैतिक कार्य, पुलिस जानकर भी अनजान
बीकानेर (शिव भादाणी)। बीकानेर में नियम-कायदों को धता बता कर चले कैफे और हुका बार आमजन के लिए सिरदर्द बन गए है। शहर के पॉश इलाकों में इनकी बहार सी आ गई है। देर रात तक इनमें अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें आम हो रही है। रिहायशी इलाकों में इनकी बहुतायत होने से रात तक वाहनों की आवाजाही और संदिग्ध लोगों की रेलमपेल लगी रहती है। कथित कैफों में चाय, कॉफी के नाम पर हुका बार व अन्य नशीले चीजें भी बेखौफ परोसी जा रही है। पुलिस गाहे-बगाहे इन पर रेड की कार्रवाई करती है लेकिन अधिकांश पुलिस की भी नजरों से बचे हुए हैं। आए दिन पुलिस थानों में दुष्कर्म के मामलों में भी कहीं न कहीं
ऐसे संदिग्ध ठिकानों के नाम घटनास्थल के तौर पर सामने आ चुके हैं। कैफों में सुबह से लेकर देर रात तक
युवक व युवतियों की भीड़ रहती है क्योकि युवकों के साथ युवतियां भी हुका पीने की आदि हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन कैफों में केबिन बने हुए है जहां हर प्रकार का अनैतिक काम होता है नशीली पदार्थ व लड़कियां परोसी जाती है।कैफे पर काम करने वाले कर्मचारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अलग अलग केबिनों की अलग दर तय की गई है। जिसमें 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक
के किराये पर केबिन मिल जाते है और पुलिस इन कैफो पर नहीं आती है योकि कैफे संचालकों की पुलिस से पुरी तरह से सेटिंग हो रखी है। घंटों पर दर तय है एक घंटे के लिए 300 रुपये है। जिसमें युवक अपने साथ लडक़ी को ले जा सकता है। केबिन के अंदर वो सभी सुख सुविधाएं है जो एक होटल में होनी चाहिए। थाने से 20 मीटर की दूर में बने कैफे मजे की बात तो यहां कैफे थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर बना हुआ है। लेकिन पुलिस ने आज तक इनकी जांच नहीं कि आखिर इन कैफो पर इतनी भीड़ यों रहती है लड़कियों का कैफों आना जाना कहां तक सही है। शहर के इन इलाकों में कैफो की है भरमार नयाशहर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगाशहर, कोटगेट आदि थाना इलाकों में कैफे बने हुए है जिसमें व्यास कॉलोनी में तो इनकी भरमार है। एमएस कॉलेज के पास, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के पास, जस्सूसर गेट सहित कई ऐसे इलाके में जहां पर कैफे बने हुए है।

Join Whatsapp 26