
बेरोजगारी बनी काल,फंदा लगाकर दी जान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर लगातार बढ़ती मंहगाई और दूसरी ओर बेरोजगारी की मार। इससे अधिकांश जने परेशान है। जिसके चलते अनेक घरों में होनी-अनहोनी हो रही है। बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जेएनवीसी थाना इलाके में शिवबाड़ी स्थित सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाला 33 वर्षीय नैनाराम उर्फ प्रदीप कुमार ने 21 जुलाई की रात को अपने घर के कमरे में चुनड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई गौरीशंकर उर्फ राजू पुत्र भंवरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि उसका भाई नैनाराम मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। लॉकडाउन में मजदूरी नहीं होने के कारण पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


