
आखिर क्यों नोखा दैया ग्राम के युवा सोलर प्लांट के आगे धरना लगा कर बैठे






खुलासा न्यूज़ ।आज नोखा दैया ग्राम के युवा सोलर प्लांट के आगे धरना लगा कर बैठे। गांव के युवाओ ने मांग की गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए ।एम पल्स सोलर प्लांट के आगे अभी धरना चल रहा है ग्राम वासियों की यह मांग है कि गांव के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। धरने के समर्थन में संयोजक सरपंच छेलु सिंह ,दलबीर सिंह चौहान, गुलाब सिंह ,प्रभु सिंह भाटी ,रामस्वरूप जाट ,कुलदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह ,छैलू सिंह ,स्वरूप सिंह सिसोदिया ,जीतु जाट, छैलू सिंह महेंद्र सिंह व कई युवा मौजूद रहे ।


