बेरोजगार स्टेनोग्राफ र्स ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन

बेरोजगार स्टेनोग्राफ र्स ने सीएम अशोक गहलोत को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर. बीकानेर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बीकानेर जिलाध्यक्ष विजयसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बीकानेर प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाऊस में बेरोजगार स्टेनोग्राफ र के 350 से 400 पदों को बढ़ाने का ज्ञापन सौंपा गया। संघ के पृथ्वीसिंह राठौड ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक भर्ती, वनपाल, पटवारी रीट के पदों में बढ़ोतरी की गई है, जबकि स्टेनोग्राफ र की 2011 के बाद 10 वर्ष पश्चात् भर्ती की जा रही है जिसके मात्र 1250 पद ही स्वीकृत किए गए है, जबकि 350 से 400 अभी भी रिक्त हैं इन पदों को बढ़ाकर 1600 पद किए जाएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और माननीय डॉ बी डी कल्ला जी ने पद बढ़ाने को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है। ज्ञापन देने वाले बेरोजगार स्टोनोग्राफर्स में से पृथ्वीसिंह राठौड़, अमित मोदी, मोहम्मद रियाज, विक्रम गुर्जर एवं एकीकृत महासंघ के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |