Gold Silver

बड़ों की बात सुनना,समझना ही सफलता की कुंजी:स्मिता

खुलासा न्यूज,बीकानेर।बी. जे. एस रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर द्वारा वर्क प्लेस ओरीएन्टेशन विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की मुख्य वक्ता मुंबई स्थित एम स्वाइप कंपनी की मानव संसाधन उप-अध्यक्ष श्रीमती स्मिता गौर थीं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा एवं व्यवसाय को लेकर सजग रहने का संदेश दिया। विद्यार्थियों को बताया कि उन्हे प्रश्न पूछने के प्रति जिज्ञासू होना चाहिए, अगर सफल व्यक्तियों से मिलने का मौका मिले तो कम समय में भी प्रश्न पूछने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।  श्रीमती गौर ने सभी प्रतिभागियों से आज के दौर में सफल होने के लिए अपने काम के प्रति गंभीर रहने तथा  खुद के प्रति ईमानदार रहने का मूल मंत्र दिया। उनके अनुसार कोई कोई काम छोटा नहीं होता और हर काम हमे कुछ नया सीखने का अवसर देता है।  हमे ऐसे अवसरों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए क्योंकि सीखा हुआ काम कभी व्यर्थ नहीं जाता। आपातकालीन परिस्थिति में बेहतर कौशल का प्रदर्शन करना ही मानव स्वभाव है तथा आज कल चल रही महामारी में नौकरी के साथ-साथ घर परिवार को भी उचित समय देना आवश्यक है। श्रीमती स्मिता गौर ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वो जिम्मेदार और भरोसेमंद बने। अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी जो व्यक्ति अपने माता पिता और गुरुजनों की बात समझता है तथा उनके साथ समय व्यतीत करता है, वह ही प्रतिस्पर्धा के इस दौर हमेशा आगे रह पता है क्योंकि उनकी कही बात मुश्किल समय में आशा की किरण समान होती है जो हमे हर प्रकार के अंधेरे से प्रकाश की तरफ अग्रसर कर सकती है।  कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने की। वेबिनार के संयोजक अनिल लाटा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वेबिनार का संचालन डॉ शालिनी आरी ने किया।

Join Whatsapp 26