बीकानेर में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण समझिए, और हो जाइए अलर्ट

बीकानेर में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण समझिए, और हो जाइए अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा कारण बाहरी लोगों का आना जाना रहा है। अभी भी रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड यहां तक कि नाल एयरपोर्ट पर भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं। जो प्रवासी बीकानेर आ रहे हैं वो अपने साथ किसी तरह की कोई जांच लेकर नहीं आते। ऐसे में उनके टेस्ट बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन पर किए जाते हैं। प्रति दिन यहां बीस से तीस पॉजिटिव केस आ रहे हैं। दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के खुल्लेआम घूमना। इस कारण कोरोना का दायरा बढ़ा है।

शुक्रवार को 705 पॉजिटिव केस

बीकानेर में शुक्रवार को 705 पॉजिटिव केस आए हैं। गुरुवार को दो हजार 131 RT-PCR जांच करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ने सुबह की रिपोर्ट में 551 को तथा शाम को 154 को पॉजिटिव मानते हुए आइसोलेट रहने की सलाह दी है। कितने लोगों की दिनभर में मौत हुई इस बारे में कोई सूचना नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |