बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले के पांच बुनकरों को मिलेगा जिला स्तरीय पुरस्कार

बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले के पांच बुनकरों को मिलेगा जिला स्तरीय पुरस्कार

– जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया चयन

बीकानेर। बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गठित समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिले के पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। जिला कलेक्टर ने सम्मानित होने वाले पांचों बुनकरों को बधाई दी है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राज्य के हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिवर्ष बुनकरों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिला स्तरीय पुरस्कार के चयन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा दो सांत्वना पुरस्कार हेतु बुनकरों के उत्पाद का चयन किया गया।

 

इन पांच बुनकरों का जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बुनकर पुरस्कार योजना अंतर्गत प्रथम पुरस्कार झंवर राम पुत्र बुधा राम को कॉटन बेडशीट उत्पाद के लिए, द्वितीय पुरस्कार राजकुमार मेघवाल पुत्र मालाराम को मेरिनो जाली कटिंग शॉल उत्पाद के लिए, तृतीय पुरस्कार महेन्द्र राम पुत्र केशुराम को थ्रो (कॉटन चदर) उत्पाद के लिए, सांत्वना पुरस्कार सेवाराम पुत्र चम्पालाल को थ्रो खेस (बासकेट रिब बुनाई) और गंगाबिशन पुत्र ओमप्रकाश का बाथ टॉवेल उत्पाद के लिए प्रदान किया जाएगा।

 

कुमार ने बताया कि चयनित बुनकरों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमश: 5100/- 3100/- 2100/ तथा 1500 की नकद राशि मय प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। नकद राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाई जाएगी।साथ ही उपरोक्त बुनकरों में से प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त बुनकरों के आवेदन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु भिजवाएं जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |