
राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत महिला एवम बाल विकास विभाग ने सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया






खुलासा न्यूज़ ।राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत महिला एवम बाल विकास विभाग ,पांचू द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया । पोषण माह की अंतर्गत आगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण एवम स्वास्थ्य शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम करवाए गया।पोषण माह की समाप्ति पर विभाग द्वारा परियोजना स्तर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया ।मेले में बीडीओ साहब श्री जसवंत विशनोई द्वारा कार्यकृताओ को स्वास्थ्य एवम पोषण से संबंधित जानकारी दी , सीडीपीओ श्री मति सुषमा द्वारा कार्यकर्त्ताओ को आगनवाड़ी संचालन व पोषाहार से संबंधित जानकारी दी । महिला पर्यवेक्षक वीना खत्री, प्रियदर्शनी गहलोत, वंदना तोमर,सुमन खड़गावत, द्वारा कार्यकर्त्ताओ मोटा अनाज, हरि पत्ते दार सब्जी,सहजन के पौधे की उपयोगिता बताई । श्री मनीराम विश्नोई ने मेले की व्यवस्था की कमान संभाली ।


